लव जिहाद गैंग का मास्टरमाइंड था कांग्रेस पार्षद, मुस्लिम युवाओं को हिंदू लड़कियों को फंसाने का देता था टारगेट
मुस्लिम युवाओं को हिंदू लड़कियों को फंसाने का देता था टारगेट

लव जिहाद गैंग का मास्टरमाइंड था कांग्रेस पार्षद, मुस्लिम युवाओं को हिंदू लड़कियों को फंसाने का देता था टारगेट
इंदौर।
लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को फंडिंग देने के गंभीर आरोपों में घिरे इंदौर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने अनवर और उसकी पहली पत्नी जुलेखा के 8 बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है। जुलेखा खुद भी करीब डेढ़ माह से फरार है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अनवर पर आरोप है कि वह हिंदू युवतियों को फंसाने और उनके साथ शोषण के लिए मुस्लिम युवाओं को आर्थिक सहायता देता था। यह खुलासा 15 जून को गिरफ्तार किए गए आरोपित साहिल और अल्ताफ की पूछताछ में हुआ, जिन्होंने माना कि अनवर डकैत ने सैकड़ों मुस्लिम युवकों को फंडिंग कर लव जिहाद को बढ़ावा दिया।
पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान सहित कई शहरों में छापेमारी की, लेकिन अनवर अब तक पकड़ में नहीं आया। इस बीच, सोमवार को पुलिस ने उसकी बेटी आयशा को गिरफ्तार किया, जो कि कानून की छात्रा है। पुलिस के अनुसार, आयशा चोरी के सिम कार्ड से अपने पिता के संपर्क में थी और फरारी में मदद, टिकट व गाड़ियों की बुकिंग जैसे कार्यों में सहयोग कर रही थी। पुलिस उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।
पूछताछ के दौरान आयशा ने पुलिस के सामने कहा कि मेरे पिता के अनैतिक कामों ने मेरी भी जिंदगी बर्बाद कर दी है। लोग मुझे उनके गुनाहों की नजर से देखते हैं। मैं कानून की पढ़ाई करके समाज में कुछ अच्छा करना चाहती थी, लेकिन उनकी करतूतों ने मुझे अपराध के घेरे में ला खड़ा किया। पूछताछ के समय वह फूट-फूट कर रोने लगी।
अनवर की दूसरी पत्नी फरहाना, जो उसके बचपन के दोस्त शादाब की पत्नी थी, भी मामले में शामिल बताई जा रही है। पुलिस ने दो महिलाओं की पहचान की है जो अनवर की फरारी में मदद कर रही थीं। वे उसके लिए टिकट और वाहन की व्यवस्था कर रही थीं। बताया जा रहा है कि अनवर पहले मुंबई, फिर दिल्ली और उसके बाद गुवाहाटी भाग गया था।
इस मामले में अनवर की संपत्तियों की जानकारी जुटा ली गई है और नगर निगम को उसके अवैध निर्माण गिराने के लिए पत्र लिखा गया है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर से बनवाया गया अनवर का पिस्टल लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। उसने खुद को ठेकेदार बताकर लाइसेंस बनवाया था, जबकि उस पर पहले से 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब अनवर डकैत की तलाश तेज कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्त में लिया जाएगा।




