कर्नाटकचन्नगिरीदावणगेरेराज्य

पति को शराब पिलाकर नहर में फेंका, मौत…प्रेमी के लिए कातिल बनी पत्नी; मर्डर कर भाग गई थी केरल

मर्डर कर भाग गई थी केरल

पति को शराब पिलाकर नहर में फेंका, मौत…प्रेमी के लिए कातिल बनी पत्नी; मर्डर कर भाग गई थी केरल

 

कर्नाटक के दावणगेरे के चन्नगिरी से हत्या का मामला सामने आया. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिर बाद में केरल चली गई. हालांकि चन्नगिरी पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी के एक दोस्त की भी गिरफ्तारी की है. मृतक पति की पहचान चन्नगिरी तालुका के अन्नापुरा गांव के रहने वाले निंगप्पा के रूप में हुई है.

आरोपी पत्नी का नाम लक्ष्मी (38) है. उसके प्रेमी का नाम तिपेश नाइक (42) है. इस मामले में तीसरे आरोपी का नाम संतोष (40) है. दावणगेरे जिले के होन्नाली तालुका के त्यागदकट्टे की रहने वाली लक्ष्मी और निंगप्पा की शादी को आठ साल हो चुके थे. शादी के आठ साल बाद भी, दंपति को कोई संतान नहीं थी. ऐसा कोई मंदिर या अस्पताल नहीं था, जहां लक्ष्मी संतान प्राप्ति के लिए नहीं जाती थी.

पति के दोस्त के साथ बनाए अवैध संबंध, हुई गर्भवती

आखिरकार, एक दिन उसे पता चला कि निंगप्पा में संतान प्राप्ति की क्षमता नहीं है. निंगप्पा सुपारी का काम करता था. तिपेश नाइक और संतोष से उसकी दोस्ती थी. दोनों उसके यहां मजदूरी करने आते थे. इसी दौरान तिपेश नाइक की मुलाकात लक्ष्मी से हुई. फिर दोनों में जान-पहचान हुई. धीरे-धीरे जान-पहचान प्यार में बदल गई. यही नहीं इसके बाद दोनों ने अवैध संबंध बनाए. नतीजतन लक्ष्मी गर्भवती हो गई.

निंगप्पा जानता था कि वो पिता नहीं बन सकता, इसलिए उसे अपनी पत्नी पर शक और उसने अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया. अपने पति के व्यवहार से नाराज होकर लक्ष्मी ने अपने पति निंगप्पा की हत्या की साजिश रची. इसके बाद 18 जनवरी 2024 को लक्ष्मी अपने प्रेमी तिपेश नाइक के साथ पति निंगप्पा को पार्टी देने के बहाने चन्नगिरी तालुका के नल्लूर गांव ले गई.

प्रेमी साथ मिल ऐसे की पति की हत्या

वहां लक्ष्मी और तिपेश ने निंगप्पा को जमकर शराब पिलाई. फिर उन्होंने शराब के नशे में धुत निंगप्पा को भद्रा नहर में फेंक दिया. बाद में, लक्ष्मी ने चन्नगिरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति निंगप्पा फिसलकर भद्रा नहर में गिर गया. पुलिस द्वारा भद्रा नहर में काफी खोजबीन के बावजूद निंगप्पा का पता नहीं चला. इधर लक्ष्मी अपने गृहनगर लौट आई.

इस बीच तिपेश नाइक काम के सिलसिले में केरल गया और वो वहीं बस गया. बाद में, तिपेश अपनी प्रेमिका लक्ष्मी को केरल ले गया. लक्ष्मी अपने परिवार में बिना किसी को बताए केरल चली गई. फिर लक्ष्मी के परिवार वालों ने चन्नगिरी पुलिस थाने में लक्ष्मी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. लक्ष्मी के व्यवहार पर शक होने पर पुलिस ने तिपेश नाइक के दोस्त संतोष को थाने बुलाकर पूछताछ की.

दोस्त ने सच उगला

संतोष ने कबूल किया कि लक्ष्मी और तिपेश नाइक के बीच अवैध संबंध थे. जब लक्ष्मी गर्भवती हुई, तो निंगप्पा ने उसका गर्भपात करा दिया. इससे नाराज होकर लक्ष्मी ने अपने प्रेमी तिपेश के साथ मिलकर पति निंगप्पा की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!