gwaliorमध्य प्रदेशराज्य

MP के बिरलानगर स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा... महिला को रौंदती चली गई मालगाड़ी, मचा हड़कंप

महिला को रौंदती चली गई मालगाड़ी, मचा हड़कंप

MP के बिरलानगर स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा… महिला को रौंदती चली गई मालगाड़ी, मचा हड़कंप

ग्वालियर। बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक महिला की जान मालगाड़ी की चपेट में आकर चली गई। घटना तब हुई जब महिला प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी मालगाड़ी अचानक चल पड़ी और महिला को कुचलती चली गई।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान गोरमी निवासी केशकली जाटव (पत्नी मान सिंह जाटव) के रूप में हुई है। प्रधान आरक्षक परशुराम शर्मा ने बताया कि महिला प्लेटफॉर्म बदलने की जल्दी में मालगाड़ी के नीचे से गुजर रही थी, जबकि यह पूरी तरह असुरक्षित और प्रतिबंधित तरीका है।

जैसे ही वह ट्रेन के नीचे से निकल रही थी, तभी मालगाड़ी में हलचल शुरू हुई और महिला उसकी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी (Government Railway Police) को दी। जीआरपी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

रेलवे प्रशासन द्वारा इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए यात्रियों से बार-बार अपील की जाती है कि वे प्लेटफॉर्म बदलने के लिए फुट ओवरब्रिज (FOB) या सबवे का इस्तेमाल करें। मालगाड़ी के नीचे से गुजरना जानलेवा साबित हो सकता है, जैसा कि इस घटना में हुआ।

शताब्दी एक्सप्रेस का इंजन हो गया फेल

इसी दिन रेलवे यात्री सेवा को लेकर एक और बड़ी समस्या सामने आई, जब नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस का इंजन ग्वालियर के नजदीक बिरलानगर स्टेशन से पहले ही फेल हो गया। इंजन फेल होते ही ट्रेन रुक गई और यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

सूचना मिलते ही मामले की जानकारी झांसी कंट्रोल रूम और ग्वालियर स्टेशन को दी गई। रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए ग्वालियर से एक नया इंजन मौके पर भेजा गया, जिसे शताब्दी में जोड़कर ट्रेन को ग्वालियर तक लाया गया। इस प्रक्रिया में लगभग 1 घंटे 53 मिनट की देरी हुई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!