मध्य प्रदेशराज्यसतना
जाम में फंसी एंबुलेंस, मरीज को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचे परिजन
मरीज को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचे परिजन

💥 बड़ी खबर💥
जाम में फंसी एंबुलेंस, मरीज को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचे परिजन
सतना जिला अस्पताल के सामने सड़क पर अतिक्रमण का आलम इस कदर है कि जाम अब रोजमर्रा की समस्या बन चुका है। सड़कों पर दुकानों का कब्जा और सैकड़ों ऑटो वालों द्वारा सड़क को ही ऑटो स्टैंड बना लिया जाना मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला तब सामने आया, जब एक गंभीर हालत में महिला मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई। मजबूरन परिजनों को मरीज को गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर ले जाना पड़ा। यह घटना सतना की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण की गंभीर समस्या को उजागर करती है। आखिर कब तक मरीजों की जान जोखिम में रहेगी?




