Gwalior News: मप्र विधानसभा अध्यक्ष का सरकारी बंगला बना तालाब, बारिश के कारण बंगले में भर पानी; देखें वीडियो
बारिश के कारण बंगले में भर पानी

Gwalior News:
मप्र विधानसभा अध्यक्ष का सरकारी बंगला बना तालाब, बारिश के कारण बंगले में भर पानी; देखें वीडियो
ऊपर दिए वीडियो में स्विमिंग पूल जैसा जो दृश्य नजर आ रहा है, वह प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के शासकीय बंगले का है। जहां बारिश का पानी भरा हुआ है, यह न केवल नगर निगम की कार्यप्रणाली की पोल खोल रहा है, बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है। इसे देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि जब ‘माननीय’ के बंगले की यह स्थिति है, तो आम लोगों के घरों और शहर की हालत आप समझ ही सकते हैं।
दरअसल, ग्वालियर शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और घरों में पानी भरने की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित सरकारी आवास में भी बारिश का पानी घुस गया। स्थिति बिगड़ते ही नगर निगम की टीम अपनी विफलता छिपाने के लिए मौके पर पहुंची, जबकि उस समय तोमर बंगले में मौजूद नहीं थे। नगर निगम ने पंपिंग सेट की मदद से पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन लगातार बारिश के कारण जल निकासी में काफी परेशानी आई।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी स्थिति बनी ही क्यों? इसका कारण साफ है कि वर्षा से पहले नगर निगम द्वारा नालों और जल निकासी व्यवस्था की सफाई और तैयारी समय पर नहीं की गई, जिससे यह संकट खड़ा हुआ।
बारिश के चलते ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने एहतियातन 26 जुलाई को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा के कारण विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, यह निर्देश भी दिए गए हैं कि यदि किसी विद्यालय में मासिक परीक्षा या टेस्ट चल रहे हों, तो उन्हें आगामी दिनों में दोबारा आयोजित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक हानि न हो।




