गुढ़ नेशनल हाईवे 75 में बनी पुल में बारिश की वजह से पुल हुआ जलमग्न
जलमग्न की स्थिति में पुल से आवागमन पूरी तरह किया गया बंद

गुढ़
गुढ़ नेशनल हाईवे 75 में बनी पुल में बारिश की वजह से पुल हुआ जलमग्न
जलमग्न की स्थिति में पुल से आवागमन पूरी तरह किया गया बंद
गुढ़। जैसा कि बता दिया जाए कि कल देर रात्रि से हो रही बारिश की वजह से नेशनल हाईवे 75 में बनी वर्षों पुरानी पुल के ऊपर पानी बहने लगा और दोनों तरफ से गुढ़ पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया है। क्यों कि वर्षों पुरानी पुल जर्जर अवस्था में है और इस रास्ते से रीवा सीधी के साथ आस पास के काई गांव को ये पुल जोड़ती है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से पुल का ऊपरी हिस्सा पिछले दिनो हुई बारिश में गिर चुका है।
जहां आज फिर से पुल के ऊपर से पानी जाने लगा जिसकी वजह से कोई गंभीर घटना न हो उसके पहले ही गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने इस रास्ते को पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया और गुढ़ पुलिस की डायल 100 के साथ ही आरक्षक को खड़ा कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।




