पतौता बरहदी व हरदुआ पंचायत स्थित बड़ी रगनियां के सड़क निर्माण को लेकर बीएसएस के प्रतिनिधि मंडल ने की क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात
विधायक ने दोनों ग्राम पंचायत के सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र ही निर्माण कराने का दिया आश्वासन

गुढ़ ब्रेकिंग
पतौता बरहदी व हरदुआ पंचायत स्थित बड़ी रगनियां के सड़क निर्माण को लेकर बीएसएस के प्रतिनिधि मंडल ने की क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात

विधायक ने दोनों ग्राम पंचायत के सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र ही निर्माण कराने का दिया आश्वासन
रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पतौता से कसई होते हुए बरहदी की ओर जाने वाली सड़क एवं हरदुआ पंचायत के बड़ी रागनियां गांव में सड़क निर्माण को लेकर भारतीय सर्व सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह से उनके आवास में मुलाकात कर पहले पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया इसके बाद गुढ विधानसभा के ग्राम पंचायत पतौता के पतौता बरहदी सड़क निर्माण एवं हरदुआ पंचायत के बड़ी रागनियां गांव के सड़क निर्माण को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह से अवगत कराया गया वही गुढ विधायक नागेंद्र सिंह समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर एस्टीमेट जारी होने के बाद जल्द ही सड़क एवं पुलिया निर्माण करवाने को लेकर आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने भारतीय सर्व सेवा संगठन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि संगठन द्वारा क्षेत्र में आम जनता के हित में लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है मैं सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन के हर एक कार्यों पर नजर बनाए रखता हूं और हमको अच्छा लगता है कि क्षेत्र में भारतीय सर्व सेवा संगठन लगातार अच्छा कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है। वहीं गुढ़ विधायक से मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में शिवेश चतुर्वेदी, रत्नेश मिश्रा, इंद्रपाल उपाध्याय, टीपू खान, प्रवीण शुक्ला, सुखेंद्र पटेल, राखी पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, मोहित द्विवेदी, राजराखन द्विवेदी,अवनीश तिवारी,गेरुई पंचायत के सरपंच दीनानाथ केवट (रिंकू) सहित कई लोग मौजूद रहे।




