आज शुक्रवार को सावन मास के पहले दिन सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नगर के कई बार्डो मे भरा पानी
नदी नाले उफनाए लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुढ़ ब्रेकिंग TODAY
आज शुक्रवार को सावन मास के पहले दिन सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नगर के कई बार्डो मे भरा पानी नदी नाले उफनाए लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त
आज सुबह से लगातार बारिस होने से रेडवा नदी एवं बिछिया नही ऊफान पर ग्राम पंचायत हरदुआ स्थिति रेडवा नदी के खोखरा घाट गुढ़ रगनिया भटिगवा मार्ग खोखरा में बने रपटा के ऊपर 3 फिट से ज्यादा बहावदार पानी से नदी पार कर रहा ग्राम पंचायत हरदुआ का पूर्व उपसरपंच श्यामलाल कोल निवासी रंगीनियां बहा। खोखरा से लेकर गुढ़ तक ढुढाव शुरू परिजन पहुंचे थाने अभी तक श्यामलाल का नही चला पता नदी पार कर रहे श्यामलाल को नदी में बहते सूर्यभान पाल ने देखा लगाई गुहार।
गुढ़ नगर परिषद के बार्ड क्रमांक 1 मार्ग में भरा 3 फिट पानी मार्ग हुआ जल मग्न आवागमन ठप्प
आज सुबह से हो रही लगातार तेज बारिस से नदी नाले उफनाए कई गावों का गुढ़ से सम्पर्क टूटा यातायात व्यवस्था में पडा ब्यवधान
GEETA TIWARI KI KHABAR
*आज हुई लगातार तेज




