ग्राम पंचायत अमवा 5 में सरपंच सचिव ने किया भ्रष्टाचार की पराकाष्ठापार बिना निर्माण कार्य के निकल गए लाखों रुपए
दलित सरपंच का सचिव ने उठाया भरपूर फायदा पंचायत दर्पण खोलते ही हुआ पर्दाफास

ब्रेकिंग न्यूज गुढ़
रीवा से कमलेश तिवारी की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने सचिव की जांच कराने मिनी विधायक से की कई बार शिकायत लेकिन रिश्तेदार होने के कारण बनाई दूरी
रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत अंमवा 5 में सरपंच सचिव ने किया भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार हम आपको बता दें कि ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में जो निर्माण कार्य नहीं हुए हैं उन कार्यों का भी पैसा अपने सगे संबंधियों के खाते में डालकर आहरण किया गया है यह खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने पंचायत दर्पण के माध्यम से जानकारी जुटाई और बिना कार्य के आहरित राशि को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और कहा गया कि अंमबा 5 में इतना बड़ा भ्रष्टाचार और किसी भी जनप्रतिनिधि की इस पंचायत में नजर नहीं पड़ रही है ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि सरपंच आदिवासी होने के कारण सचिव रमाकांत द्विवेदी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने सचिव की शिकायत कई बार क्षेत्र के मिनी विधायक से की लेकिन रिश्तेदार होने के कारण मिनी विधायक ग्रामीणों की समस्या को टालते रहे अब बहुत जल्द ग्रामीण जन जिला पंचायत कार्यालय रीवा पहुंचकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे।




