रीवा में डायल 100 के पायलटों पर बेरोजगारी का संकट नई कंपनी ने शुरू की नई भर्ती पुराने पायलट संशय में*
मुख्यमंत्री को पायलट संघ ने सौंपा ज्ञापन नौकरी में रखे रहने की करी मांग*

सिर्फ खबरों से सरोकार
*रीवा में डायल 100 के पायलटों पर बेरोजगारी का संकट नई कंपनी ने शुरू की नई भर्ती पुराने पायलट संशय में*
*मुख्यमंत्री को पायलट संघ ने सौंपा ज्ञापन नौकरी में रखे रहने की करी मांग*
*♦️रीवा : खास समाचार*
मध्य प्रदेश में साल 2015 में शुरू हुई डायल 100 की सेवा में कार्य करने वाले पायलटो पर अब बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है।तकरीबन 10 सालों से सेवा कार्य कर रहे डायल 100 के पायलटों को नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा।
दरअसल पूर्व में भारत विकास ग्रुप यानी बी.वी.जी. कंपनी द्वारा किए जाने वाले डायल 100 के संचालन का अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद यह काम नई कंपनी को सौंपा गया है।हालांकि नई कंपनी ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है, लेकिन कंपनी ने नए काम के संचालन की प्रक्रिया शुरू कर नए पायलटो की भर्ती भी शुरू कर दी है, ऐसे में डायल 100 के पुराने पायलट अब इस संशय में है कि उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं।दरअसल रीवा में डायल 100 के पायलटो द्वारा मुख्यमंत्री की आगमन पर उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पत्र सोपा गया है।
ज्ञापन पत्र में डायल 100 के पायलटो ने नौकरी में रखे रहने की मांग की है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2015 से शुरू हुई डायल 100 की सेवा के शुरुआत से ही वह पायलट का काम कर रहे हैं।बता दे कि बीते 10 वर्षों से यह पायलट पुलिस और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर विपरीत परिस्थितियों में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम पर डटे रहे, लेकिन अब डायल 100 की जगह 112 की नई शुरुआत होने जा रही है और इस काम को नई कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसके लिए बाकायदा नई भर्ती भी शुरू कर दी गई है, ऐसे में 10 सालों से पायलट का काम करने वाले चालकों में अब बेरोजगारी और नौकरी खोने का संकट मंडराने लगा है।पायलटो के मुताबिक पुरानी कंपनी द्वारा आठवीं पास लोगों को भर्ती कर नौकरी में रखा गया था, लेकिन अब नई कंपनी ने दसवीं की योग्यता अनिवार्य कर दी है और 40 साल की उम्र भी निर्धारित की है, ऐसे में आठवीं पास पुराने पायलट और 40 साल की उम्र पार कर चुके पायलटों को भी नौकरी से हाथ धोने का डर सता रहा है।फिलहाल इन पायलटो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए नई कंपनी में पुराने पायलटो को भी नौकरी में रखें जाने की मांग की है।
*✍️ कमलेश तिवारी*




