क्राइमभिंडमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

MP में हैरान कर देने वाली चोरी! बिजली बिल से बचने के लिए ट्रांसफॉर्मर ही ले उड़ा शख्स

बिल से बचने के लिए ट्रांसफॉर्मर ही ले उड़ा शख्स

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

यहां रावतपुरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बिजली बिल की बकाया राशि से बचने और बिजली कटौती से निजात पाने के लिए पूरा का पूरा ट्रांसफॉर्मर ही चुरा लिया।

घटना मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के असवार वितरण केंद्र की है। आरोपी श्रीराम बिहारी त्रिपाठी पर आरोप है कि उसने अपने बेटे सोनू त्रिपाठी की मदद से 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर खोलकर अपने घर ले गया। यह ट्रांसफॉर्मर सरकारी योजना के तहत अस्थायी रूप से खेती के उपयोग के लिए लगाया गया था।

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी पर बिजली बिल के रूप में करीब ₹1,49,795 बकाया हैं। उन्हें आशंका है कि श्रीराम को डर था कि बकाया भुगतान नहीं होने पर ट्रांसफॉर्मर जब्त हो सकता है। इसी आशंका में उसने बिजली लाइन से छेड़छाड़ कर ट्रांसफॉर्मर को गायब कर दिया और अपने घर में छिपा लिया। असवार वितरण केंद्र के सहायक प्रबंधक अभिषेक सोनी ने रावतपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बिजली कंपनी ने विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 136 के तहत सरकारी संपत्ति की चोरी और कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।

रावतपुरा थाना प्रभारी कमलकांत दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और ट्रांसफॉर्मर की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर मिल जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!