लेडी सुपरकॉप ने थाने में माधुरी दीक्षित के गाने पर बनाई रील, वायरल हुई तो IG ने लगाई कड़ी फटकार
मध्य प्रदेश के रीवा की एक लेडी सुपरकॉप की भी एक रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है
लेडी सुपरकॉप अंकिता मिश्रा ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म
‘आरजू’ के रोमांलेडी सुपरकॉप अंकिता मिश्रा ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म
‘आरजू’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘अब तेरे दिल में हम आ गए…’ के बोल पर के बोल पर थाने के अंदर ही रील बन ली. इस रील के सोशल मीडिया में वायरल होते ही तरह तरह की
चर्चाएं शुरू हो गईं
पुलिस जवानों और अफसरों में रील बनाने की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही है. कोई वर्दी में थाने के बाहर तो कोई थाने के अंदर रील बना रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा की एक लेडी सुपरकॉप की भी एक रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होते ही ही पुलिस की किरकिरी हो गई. मामले को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए हिदायत दी है. साथ ही रीवा जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए है
आईजी रीवा ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही रील बनाने वाली पुलिस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.टिक सॉन्ग ‘अब तेरे दिल में हम आ गए…’ के बोल पर के बोल पर थाने के अंदर ही रील बन ली. इस रील के सोशल मीडिया में वायरल होते ही तरह तरह की
चर्चाएं शुरू हो गईं.
पुलिस जवानों और अफसरों में रील बनाने की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही है. कोई वर्दी में थाने के बाहर तो कोई थाने के अंदर रील बना रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा की एक लेडी सुपरकॉप की भी एक रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होते ही ही पुलिस की किरकिरी हो गई. मामले को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए हिदायत दी है. साथ ही रीवा जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए है

आईजी रीवा ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही रील बनाने वाली पुलिस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.




